महंत यति नरसिंहानंद गिरी के विवादित बयान के बाद विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा डासना देवी मंदिर घेरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के विरोध में आज डासना देवी मंदिर में हिंदू संगठनों की महापंचायत हुई। पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया गया है। बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा, "भारत में रहने वाले 10 करोड़ रोहिंग्या-बांग्लादेशी, जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने वोट के लिए बसाए हैं, एक-एक को निकाला जाए। जिन्होंने डासना देवी मंदिर पर हमला किया है, उन सबके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले, एनएसए के तहत गिरफ्तारी हो और कम से कम मृत्युदंड मिले। केंद्र सरकार कठोर कानून बनाए ताकि ऐसा करने वालों को मृत्युदंड की सजा हो...।"
#UP #Ghaziabad #DasnaDeviTemple #DasnaDeviTempleAttacked #HinduMahapanchayat #NandKishorGurjar #YetiNarasimhanand