बटन दबाते ही आंखों से निकली चिनगारियां

2024-10-13 68

मूण्डवा (नागौर).अन्याय और अत्याचारों पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाने वाला दशहरा शनिवार को कस्बे सहित आस-पास के गावों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां के मोटोलाव स्थित हनुमान मन्दिर के मेला मैदान में रावण दहन किया गया। नगरपालिका ने इस बार 50 फीट लम्बे पुतले का निर्माण करवाया गया। कुंभकर्ण व मेघनाद के 45-45 फीट के पुतलों का भी दहन किया गया।

Videos similaires