किसान नेता Gurnam Singh Charuni ने Bhupinder Hooda पर फोड़ा Congress की हार का ठीकरा

2024-10-13 5

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हैं, "मेरा मानना है कि भूपेंद्र हुड्डा अति बुद्धिहीन है। हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना, वह हमने ही बनाया था...कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण यह है कि उन्होंने कोई समझौता नहीं किया और कांग्रेस ने सब कुछ उनके भरोसे छोड़ दिया। अब भी मैं आपके माध्यम से कांग्रेस आलाकमान तक यह बात पहुंचाना चाहता हूं कि वे भूपेंद्र हुड्डा को विपक्ष का नेता न बनाएं”।


#congress #haryanaelection #bhupendrasinghhooda #gurnamsinghcharuni #farmersleader