किसान नेता Gurnam Singh Charuni के बयान पर Rashid Alvi ने दी प्रतिक्रिया

2024-10-13 41

दिल्ली: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार का ठीकरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फोड़े जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मैं गुरनाम सिंह को नहीं जानता ये कौन हैं, लेकिन इस तरीके के बयान का कोई मतलब नहीं है। हरियाणा के अंदर चुनाव न कांग्रेस हारी है, न हुड्डा हारे हैं, हरियाणा में इलेक्शन कमीशन और ईवीएम की वजह से कांग्रेस हारी है। मैं बार बार कहता हूं कि ईवीएम जब तक मौजूद रहेगी भारतीय जनता पार्टी जीतती रहेगी। वहीं चुनाव में चढूनी द्वारा किसानों को न पूछे जाने का आरोप कांग्रेस पर लगाने पर अल्वी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है अगर देश के अंदर 70-72 हजार करोड़ रुपया किसानों का किसी ने माफ किया है तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया था। इसके अलावा किसी ने नहीं किया। वहीं प्रियंका गांधी को कांग्रेस की कमान दिए जाने के बयान पर अल्वी ने कहा कि एक बाहर का आदमी खड़ा होकर कांग्रेस को विद्या दे रहा है, आप अगर किसान संगठन में हैं तो संगठन को देखिए कांग्रेस पार्टी में क्या होगा क्या करेगी यह कांग्रेस पार्टी और हमारा मामला है आप हमारा मामले में दखलअंदाजी ना करें। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले पर राशिद अल्वी ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, बहुत चिंता की बात है लेकिन एक ऐसा नेता जिसे सुरक्षा भी मिली है मुंबई में इस तरह मार दिया जाता है तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। महाराष्ट्र में जंगलराज है।


#rashidalvi #congress #gurnamsinghcharuni #farmersleader #evm #haryanaelection #babasiddiqui

Videos similaires