दिल्ली: अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बिना किसी जवाबदेही और प्रक्रिया के आतिशी को चाबियां सौंप रहे हैं। अवैध प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं। क्या यह सही है? अगर सब कुछ प्रक्रिया के अनुसार हो रहा है तो डर किस बात का था? दरअसल, इनको डर तो यह था कि सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी। सड़क पर बैठना इनका सिर्फ और सिर्फ नाटक है।
#atishi #cmatishi #arvindkejriwal #delhi #aap #aamaadmiparty #delhigovt #delhi #bjp #manishsisodia #ians #vijendragupta #vidhansabha #assembly