Ahmedabad: रिलीफ रोड में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग, तीन फायर स्टेशनों से टीम पहुंची

2024-10-11 72

अहमदाबाद. शहर के रिलीफ रोड पर केलिकोडोम के सामने स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक नाम की एक दुकान में शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पांचकुआ, जमालपुर और मणिनगर फायर स्टेशन की फर्स्ट रिस्पोंस व्हीकल टीम और वॉटर बाउजर टीमें घटनास्थल पर पहुंची। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुकान में रखा ज्यादातर सामान को नुकसान हुआ है। जिसमें टीवी, वॉशिंग मशीन, साउंड सिस्टम शामिल हैं। आग बुझाने में स्टेशन ऑफिसर, दो डिवीजनल फायर ऑफिसर, 20 फायर फाइटर कर्मचारियों की टीम लगी रही।

Videos similaires