हिंगलाज मंदिर जीवणियाई मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन

2024-10-11 157

श्रीब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से हिंगलाज मंदिर जीवणियाई बगेची में शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गाष्टमी पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में यजमानों नमिता-जगदीश डलोरा, निर्मला-राणुलाल छुछा, उर्मिला-हरीश बिछड़ा व खुशी-जय बिछड़ा की ओर से यज्ञ में आहुति देकर पूर्णाहुति की गई। पूर्णाहुति के बाद समाज के बंधुओं ने बाड़ी ज्वारा के दर्शन कर मां हिंगलाज की सामूहिक आरती कर समाज के उनोत्तर प्रगति और परिवार के लिए कुशल मंगलकामना की गई। इस दौरान कन्याओं का पूजन कर उपस्थित समाज बंधुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Videos similaires