CM Atishi के बयान पर भड़के Virendra Sachdeva, 'Sheesh Mahal' को बताया पतन का कारण

2024-10-11 15

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है की हम तो सड़क पर भी काम कर लेंगे बंगला और गाड़ी बीजेपी को मुबारकों। आतिशी के इस बयान पर बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आतिशी मार्लेना, कहने और करने में बहुत फर्क है। हम सब जानते हैं कि आम आदमी पार्टी का चरित्र झूठ बोलना है। चाहे आप कितना भी झूठ बोल लें, दिल्ली की जनता जानती है कि यह शीश महल आपके भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है, और यहीं आपका पतन होगा"

#SheeshMahal #VirendraSachdeva #CMAtishi #AAP #BJP #CMHouse #ArvindKejriwal #AamAadmiParty