मिर्जापुर, यूपी: विश्व विख्यात आदि शक्ति के दरबार में शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन देवी धाम में मां विंध्यवासिनी के भव्य स्वरूप का दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। माता के जयकारे से पूरा धाम गुंजायमान हो गया है।विंध्याचल धाम के पंडित अखिलेश चंद्र मिश्र राजन गुरु ने कहा, "आज नवरात्रि का नौवां दिन है, जिसे 'नवमी सिद्धि रात्रि' के रूप में जाना जाता है। इस दिन, सभी भक्त देवी की 'सिद्धिदात्री ' के रूप में पूजा करते हैं। आज देवी लाल और मैरून रंग के वस्त्रों से सुसज्जित, कमल के फूल को अपना आसन बनाकर सिंह पर विराजमान एक सुंदर रूप में दिखाई देती हैं।"
#Vindhyachalmandir #mirzapurvindhyachaltemple #maavindhyavasinipuja #navratri2024 #Mirzapur