शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन रायबरेली के मंशा देवी मंदिर में भक्तों का लगा तांता

2024-10-11 11

रायबरेली: आज शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन है। नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है। माता के दर्शन करने के लिए आज मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है । महानवमी पर मंदिरों में हवन पूजन किया जा रहा है। रायबरेली के मंशा देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

#ManshaDeviTemple #Raebareli #AshtamiNavami2024 #mahaashtami #mahanavami #shardiyenavratri #kanyapujan #shubhmuhurt

Videos similaires