दिल्ली: बिहार कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार पर जवाब देते हुए कहा कि मैं हरियाणा के बारे में ज्यादा नहीं जानता। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस हार पर मंथन करना चाहिए। वहीं, कांग्रेस पार्टी द्वारा ईवीएम पर लगाए आरोप पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह तो वहां के लोग और जिनके नेतृत्व में चुनाव हुआ वही लोग बता सकते हैं। बाकि बीजेपी के राज से जनता परेशान है। मोदी सरकार की नीतियों से लोग हताश हो गए हैं। मोदी सरकार में सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है।