दिल्ली: बीजेपी को लेकर सीएम आतिशी ने कहा, बीजेपी परेशान है क्योंकि वे ‘आप’ को चुनाव में हरा नहीं पाते। सिंगल डिजिट में भी विधायक नहीं ला पाते। जब सीएम नहीं बनते, तो 'ऑपरेशन लोटस' शुरू करते हैं, अगर बीजेपी सीएम आवास पर कब्जा करना चाहती है, तो उनका स्वागत है। ये बंगला और गाड़ी बीजेपी को मुबारक। हम दिल्ली के दिल में रहते हैं।
#AtishiOnBJP #AAPvsBJP #OperationLotus #DelhiPolitics #CMElections #PoliticalRivalry