दिल्ली: दिल्ली के वित्तीय संकट की खबरों पर बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "1994 में मदन लाल खुराना ने दिल्ली का पहला सरप्लस बजट पेश किया था। तब से लेकर अब तक दिल्ली की वित्तीय स्थिति स्थिर है। लेकिन सवाल यह उठता है कि उच्च राजस्व होने के बावजूद दिल्ली सरकार 7,000 करोड़ रुपये के घाटे वाला बजट क्यों पेश कर रही है? इसका जवाब भ्रष्टाचार, लूट और चोरी में ही छिपा है। दिल्ली सरकार चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में विफल हो रही है। उन्होंने कहा, अगर दिल्ली की सरकार ने यह लूट बंद नहीं की तो मुझे चिंता है की दिल्ली सरकार की कर्मचारी, नगर निगम के कर्मचारी की तनख्वाह देने के लाले पड़ सकते हैं। इसलिए मैं दिल्ली सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जागे और उन कर्मचारियों के वेतन का प्रबंध करे, अपने राजस्व संबंधी मुद्दों को सुधारें और अपने वित्तीय प्रबंधन को सुधारे।"
#VirendraSachdeva #Corruption #AAPGovernment #Financialcrisis #Delhi #DelhiFinancialCrisis