Uttarakhand के Mussoorie में पर्यटकों को थूक वाली Tea परोसने के दो आरोपी गिरफ्तार

2024-10-09 0

उत्तराखंड के मसूरी में थूक डालकर चाय बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून का एक परिवार मसूरी घूमने गया था। लाइब्रेरी चौक पर वे वीडियो बना रहे थे। वीडियो में उन्होंने चाय दुकानदार को चाय में थूकते हुए पाया तो थाना कोतवाली मसूरी पर सूचना दी। आरोपी मोहम्मद नौशाद और मोहम्मद हसन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

#Uttarakhand #Mussoorie #Tea #Spit #SpitinTea #UttarakhandPolice #ViralVideo

Videos similaires