Jitan Ram Manjhi ने Haryana में BJP की जीत का श्रेय PM Modi को दिया

2024-10-09 2

दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आए परिणाम को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "मैं इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देता हूं। मैं उनकी नीति की सराहना करता हूं, जिसका उद्देश्य सभी का समर्थन और विश्वास करना और सभी के प्रयासों के साथ मिलकर काम करना है। हरियाणा के लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यहां सत्ता का दुरुपयोग नहीं होगा। आम लोग पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। वहीं विपक्ष द्वारा इवीम को सवाल उठाने पर उन्होंने कहा, उन्हें समझना चाहिए कि उन्होंने कर्नाटक में इसकी शुरुआत क्यों नहीं की। कश्मीर में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है और वहां विरोधी पार्टी की सरकार बन रही है। वहां ईवीएम कारगर थी, जबकि यहां विफल रही। मेरे कहने का मतलब यह है कि जहां जीतते हैं, वहां चुप रहना और जहां हारते हैं, वहां जनता के नकारे जाने को नकारना उनका स्वभाव है।"