नवरात्र में जमकर खेला गरबा, शहरवासी उमड़े

2024-10-08 55

अजमेर. नगर निगम की ओर से जवाहर रंगमंच में चल रही मंगलवार को रामलीला का मंचन रामकृष्ण ब्रज लोक कला केन्द्र मंडली के संस्थापक तेजपाल भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया। मंगलवार को कैकयी मंथरा संवाद एवं कैकयी संवाद, राम का वन गमन के प्रसंगों का मंचन किया गया। आजाद पार्क में नगर निगम की और से आयोजित गरबा व डांडिया में शहरवासियों ने देर रात तक गरबा खेला।

Videos similaires