हरियाणा के रुझानों पर बोले राकेश टिकैत, "जनता तो वोट नहीं देती, इतने वोट आ कहां से रहे हैं..."

2024-10-08 5

हरियाणा के रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। इस पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "जितनी सीटें बीजेपी को मिल रही हैं, उतने की उम्मीद किसी को नहीं थी। बीजेपी दूसरी पार्टियों का गठबंधन नहीं होने देते, उन्हें अलग-अलग लड़वाती है। हरियाणा में किसान आंदोलन में सबसे ज्यादा लाठियां चलीं। किसानों की मौत हुई। उसके बाद भी इस तरह के नतीजे आ रहे हैं। जनता तो वोट दे नहीं रही, इतने वोट आ कहां से रहे हैं।"

#RakeshTikait #Ambala #AmbalaCantt #AnilVij #Haryana #HaryanaElection2024 #HaryanaElection2024 #AssemblyElection2024

Videos similaires