जम्मू: जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव आयुक्त पी.के पोले ने चुनाव के नतीजों को लेकर IANS से बताया कि तीनों चरणों की मतगणना 8 अक्टूबर को शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और फिर ईवीएम से। दोपहर तक ज्यादातर निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे आने की उम्मीद है। मतगणना 20 जिलों में होगी, जिनमें सांबा, विजयपुर, कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में अतिरिक्त केंद्र होंगे। प्रवासियों के लिए उधमपुर और दिल्ली में विशेष मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार 64% मतदान हुआ, जो पिछली लोकसभा चुनाव की 58% मतदान दर से अधिक है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रही, और आचार संहिता का कोई बड़ा उल्लंघन नहीं हुआ।
#JammuElections #ElectionCommission #Voting2024 #PeacefulElections #VoteCount