धौलपुर, राजस्थान : शारदीय नवरात्र के पर्व पर देश भर में भक्तिमय माहौल है। चारों तरफ माता रानी के जयघोष सुनाई दे रहे हैं। धौलपुर जिला कारागार भी माता रानी की भक्ति से अछूता नहीं है। यहां बंद 74 कैदियों ने उपवास रखकर एवं माता दुर्गा को साक्षी मानकर अपराध से तौबा करने का निर्णय लिया है। जेल अधीक्षक सुमन मीणा ने बताया कि जेल में 400 कैदी हैं, जिनमें 11 महिलाएं भी हैं। इनमें से 74 कैदियों ने 9 दिन का व्रत रखा है। इन सभी कैदियों के लिए दूध, जूस और फलों की व्यवस्था कराई गई है। दिन में तीन टाइम चाय भी उपलब्ध कराई जा रही है। जेल प्रांगण में ही माता रानी का दरबार लगाया गया है, यहां कैदी भजन कीर्तन कर सुबह-शाम माता की आरती उतारते हैं। ये कैदी जिला कारागार से छूटने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और परिवार के साथ बेहतर जीवन जीने की कोशिश करेंगे।
#Navratri #Navratri2024 #Dholpur #Rajasthan #DholpurDistrictJail #DholpurJail