PM Modi के प्रशासनिक जीवन के 23 साल पूरा होने पर Manoj Tiwari ने दी प्रतिक्रिया

2024-10-07 14

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद की शपथ लिए हुए 23 साल पूरे हो गए हैं। 7 अक्टूबर 2001 को उन्होंने पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये 23 वर्ष नरेंद्र मोदी जी के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का, मैं इसको देखता हूं कि इन 23 वर्षों में उन्होंने एक जो सबसे बड़ा कार्य किया कि गरीब का कल्याण भी कैसे हो सकता है और देश का विकास भी कैसे हो सकता है दोनों समानांतर कई लोग आए गरीब कल्याण के लिए योजना बनाए तो खजाना खाली हो गया। तो गरीब का कल्याण भी हो रहा है बड़ी बड़ी योजनाएं चल रही हैं और देश का विकास भी चाहें अंतरिक्ष का हो, सड़कों का हो या फिर खेल खिलाड़ियों की व्यवस्था का हो और इसी के समानांतर देश की सुरक्षा भी रखनी है और पूरे विश्व में भारत की एक वैश्विक पहचान बनानी है ये सबकुछ समानांतर एकसाथ कोई व्यक्ति कर सकता है तो नरेंद्र मोदी जी ने 23 साल में करके दिखाया है। आगे भी अपार संभावनाएं हैं, जिस तरह वो चल रहे हैं ईश्वर उनको स्वस्थ रखे।

#pmnarendramodi #pmmodi #gujaratcm #manojtiwari #bjp

Videos similaires