Shivraj Singh Chouhan के NRC वाले बयान पर Mahua Manjhi ने दी प्रतिक्रिया

2024-10-07 18

रांची/झारखंड: राज्यसभा सदस्य जेएमएम महुआ मांझी ने शिवराज सिंह चौहान के झारखंड में हर हाल में NRC लागू करने के बयान पर कहा कि बीजेपी के पास एक ही अस्त्र है, जिसे वह बार-बार चलाती है। जबकि ब्रह्मास्त्र ऐसा होता है, जिसे एक ही बार चलाना चाहिए। लेकिन बीजेपी इस अस्त्र को बार-बार चलाकर इसे कमज़ोर कर रही है, और यह अस्त्र बार-बार फेल हो रहा है।

#MahuaMaji #NRC #ShivrajSinghChouhan #Jharkhand #BJP #Brahmastra