BJP प्रवक्ता Ajay Alok ने Tejashwi Yadav के बंगला विवाद पर ली चुटकी

2024-10-07 3

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद की शपथ लिए हुए 23 साल पूरे हो गए हैं। 7 अक्टूबर 2001 को उन्होंने पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पिछले 23 साल से वो पहले गुजरात और फिर देश की सेवा में लगातार लगे हुए हैं। ये स्वर्णिम काल माना जाएगा और हम उम्मीद करते हैं कि अगले 10-15 सालों तक ऐसे ही वो भारत मां की सेवा में जुटे रहेंगे। वहीं लालू यादव को मिली जमानत पर उन्होंने कहा कि लालू जी बहुत मामलों में बेल पर हैं, ये पहला मामला है जब उनका पूरा परिवार फंस गया है। अभी तो स्पीडी ट्रायल चलेगा। इसके अलावा तेजस्वी यादव के सरकारी आवास वाले मामले पर उन्होंने कहा कि ये आरोप नहीं लगा है, बाकायदा कैमरे पर दिखाया गया है कि किस तरीके से एसी नोचा गया, हाइड्रोलिक पलंग था उसको भी उठाकर ले गए। जब से अखिलेश यादव समधी बने हैं ये सब आदत हो गई है, जाएगी नहीं। जो संपत्ति सरकारी है, वो संपत्ति हमारी है का नारा देकर इन्होंने जीवन काटा है। पुश्त दर पुश्त ये आदत आगे बढ़ेगी।

#ajayalok #bjp #pmmodi #tejashwiyadav #laluyadav #akhileshyadav #biharnews

Videos similaires