'शीश महल' के खाली नहीं होने पर Virendra Sachdeva ने CM Atishi और Arvind Kejriwal से पूछे सवाल

2024-10-07 9

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा आवास खाली किए जाने पर बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का प्रतीक 'शीश महल' कभी खाली किया ही नहीं गया। उस दिन जो अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ हाथ पकड़कर निकल रहे थे, वह नौटंकी हम सभी ने देखी। सरकारी नियमों के तहत वह शीशमहल वाला आवास खाली नहीं किया गया उस पर आज तक अरविंद केजरीवाल का कब्जा है।उन्होंने पूछा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल जनता को बताए की वो क्या छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।"

#VirendraSachdeva #CMAtishi #ArvindKejriwal #SheeshMahal #Delhi