Maldives और India के संबंधों पर PM Modi का बड़ा बयान

2024-10-07 1

दिल्ली: हैदराबाद हाउस में हुए ज्वाइंट प्रेस मीट में पीएम मोदी और मालदीव्स के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि मंडल का स्वागत भी किया और कहा कि मालदीव के अड्डू में भारतीय वाणिज्य दूतावास और बेंगलुरु में मालदीव वाणिज्य दूतावास खुलने की बात तय हुई है। इन सभी पहलुओं से भारत और मालदीव की एकता में बढ़ोतरी होगी। कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में फाउंडिंग मेंबर के रूप में जुड़ने के लिए मालदीव का स्वागत है।

#jointmeet #maldives #pmmodi #Mohamedmuizzu #president #narendramodi #onlinetrasaction #rupaycard #maldivesnews

Videos similaires