महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ का लोगो लांच किया और जिले की शास्त्रीय सीमा में महाकुम्भ के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री, खरीद पर रोक के आदेश दिए। सीएम ने सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र को एंटी ड्रोन जोन भी बनाने के निर्देश दिए हैं। करीब साढ़े छह घंटे प्रयागराज में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज पर गंगा पूजन, आरती के साथ भ्रमण और बैठक कर समीक्षा की। सीएम ने मेला प्राधिकरण कार्यालय में महाकुम्भ के लोगो के साथ वेबसाइट, मोबाइल ऐप भी लांच किया। इसके अलावा सीएम ने अफसरों के साथ 6500 करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा कर सभी काम 10 दिसंबर नई डेडलाइन तक पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही 10 से 15 • दिसंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो को आमंत्रित करने की तैयारी में जुट को कहा । मुख्यमंत्री ने परेड मैदान प गंगा पंडाल में अखाड़ा परिषद के साधु-संतों, तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की। यहां महाकुम्भ के दौरान मांस-मदिरा बिक्री पर रोक के ऐलान के साथ साधु-संतों की मागों पर विचार करने का भरोसा दिया।
Kumbha Mele ki jankari ke liye Aap sab Sri Dipak Chattopadhyay dwara likhit Pustak KUMBHA ko bhi padh sakte hai.
Pustak ke liye Charupath Publication ke Facebook Page par samparka kar sakte hain.