दिल्ली: प्रतापगढ़, बिंदापुर के निवासियों को गंभीर सीवेज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गंदा पानी महीनों तक जमा रहता है। जिसकी वजह से स्थानीय लोग दुर्गंध से परेशान हैं। गंदे पानी के जमा होने की वजह से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने लगातार सीवेज समस्या पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को कई बार याद दिलाने के बावजूद भी शिकायतें अनसुलझी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधे आकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
#Pratapgarh #Bindapur #Delhi #dirtywater #sewageissues #DelhiJalBoardofficials #ChiefMinister #Atishi