मरुधरा पर महारास की सतरंगी छटा, बिखरे गरबा-डांडिया के रंग - दो दिवसीय गरबा रास का समापन
- संगीत की धुन पर देर रात तक झूमे माता के भक्त
अजमेर. शारदीय नवरात्र में मरुधरा पर महारास की सतरंगी छटा नजर आई। गरबा-डांडिया के रंग में शहरवासी डूबे नजर आए। डीजे के मधुर संगीत पर फ्यूजन और पारम्परिक लोकगीतों पर जमकर डांडिया किया। विजेताओं को पुरस्कार मिले तो खुशियां दोगुनी हो गई।