जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने IANS से बातचीत करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि बीजेपी 2024 के विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी और लगभग 33 सीटें जीतेगी। वैली में भी हमारा खाता खुलेगा, तीन-चार सीटों के साथ। एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में दिख सकते हैं, लेकिन हमने पत्थरबाजी और आतंकवाद को खत्म किया है। इसलिए हमें बहुमत मिलने का भरोसा है। कांग्रेस अपनी असफलता का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की कोशिश कर रही है। देशभर में कांग्रेस को नकारा गया है, और जम्मू-कश्मीर में भी ऐसा ही होगा। मोहन भागवत के बयान पर कहा कि हिंदुत्व इस देश का प्राण हैं और इसे नकारने की अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है। आज के समय में हिंदू एकता और जागरूकता बेहद जरूरी है।
#JammuKashmirElections #ExitPolls2024 #CongressFailure #JammuKashmirPeace #AssemblyElections