अहमदाबाद में विदेशी शराब की 10 हजार बोतलों पर चला बुलडोजर

2024-10-06 68

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस की ओर से चार थानों की ओर से की गई कार्रवाई के तहत जब्त 29 लाख रुपए कीमत की विदेशी शराब की 10 हजार बोतलों पर बुलडोजर चला दिया गया। साणंद डिवीजन के तहत आने वाले बोपल, चांगोदर, साणंद और साणंद जीआईडीसी थानों में दर्ज 61 मामलों में इन 10363 बोतलों को जब्त किया गया था। इन पर उच्च पुलिस अधिकारी और आबकारी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी के बीच सनाथल गांव में असलाली रिंग रोड पर खुली जगह में और साणंद दादा ग्राम आश्रम शाला के सामने खुले मैदान में बुलडोजर चलाया गया। कोर्ट की मंंजूरी से इन शराब की बोतलों को नष्ट किया गया।

Videos similaires