Iran Israel War Update: ईरान से बदला लेने की तलाश में इजरायल अब खतरनाक होता नज़र आ रहा है. दरअसल, जानकारी मिली है कि इजरायल अब ईरान के कुछ प्रमुख ठिकानों पर हमला करने की तैय्रारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ईरान की ऑयल फैसिलिटी, राष्ट्रपति भवन परिसर, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के आधिकारिक भवन परिसर और रिवोल्यूशनरी गार्ड के मुख्यालय को निशाना बनाने पर विचार कर रहा है.
#IranIsraelWar #Israel #Netanyahu #IraelIranwar #Iran #Hezbollah #HassanNasrallah #IsraelIranconflict #Netanyahu #IDF #HassanNasrallahLatestnews #afpicsoftheday #AFP
~PR.250~ED.105~HT.334~