Rahul Gandhi तुष्टिकरण के लिए Veer Savarkar का अपमान करते हैं : Piyush Goyal

2024-10-06 6

मुंबई के मलाड लिबर्टी गार्डन के पास केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया। पीयूष गोयल ने कहा, " वीर सावरकर भारत की आत्मा के साथ जुड़े हुए हैं। भारत की शान हैं, भारत के गौरव हैं। राहुल गांधी बड़ी सोची-समझी तुष्टिकरण की नीति के तहत वीर सावरकर का अपमान करते हैं। उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले, वर्षा गायकवाड़, ये सभी मिलकर वीर सावरकर का जिस तरीके से अपमान करते हैं, महाराष्ट्र की जनता उसका चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।"

#PiyushGoyal #VeerSavarkar #Malad #Mumbai #BJP #Maharashtra #MaharashtraAssemblyElection