बिहार: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू जी राजनीति के सबसे भ्रष्ट नेता में उनकी गिनती होती है। लालू यादव वही व्यक्ति हैं जिन्होंने रेलवे में नियुक्ति के नाम पर इतना बड़ा घोटाला किया। उस घोटाले के कारण उनका पूरा परिवार आज बेल पर बाहर है। उनके समय में जितना रेल दुर्घटना हुआ उससे पूरे देश की जान खतरे में थी। आज रेलवे में सब कुछ सुरक्षित हो गया है।
#laluyadav #jdu #rjd #vijaykumarsinha #railway #indianrailway #ians #bjp #pmmodi