S Jaishankar ने Indian Foreign Service को क्यों चुना? Kautilya Foreign Conclave में खुद बताया

2024-10-06 43

दिल्ली: कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने इंडियन फॉरेन सर्विस को क्यों चुना। उन्होंने कहा, "मैंने वास्तव में अंतरराष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन किया, जो कि अधिकांश विषयों की तुलना में थोड़ा असामान्य था। अधिकांश लोगों ने अन्य विषयों का अध्ययन किया। मैं एक ऐसे घर में पला-बढ़ा हूं जहां वैश्विक मामलों में बहुत रुचि थी। जो हम पढ़ते थे और जो संगीत सुनते थे, उसमें यह झलकता था। जब आप सरकार में शामिल होते हैं, तो आपके पास घरेलू स्ट्रीम या अंतर्राष्ट्रीय विदेश नीति स्ट्रीम लेने के बीच एक विकल्प होता है..."


#SJaishankar #ForeignMinister #IndianForeignService #IFS #KautilyaEconomicConclave