भारत में हर धर्म की इज्जत होनी चाहिए: Raashid Alvi

2024-10-06 4

दिल्ली: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सिद्धारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां अलग-अलग भाषा है और अलग-अलग धर्म है। हमको सभी की इज्जत करनी चाहिए। यह तो बीजेपी का कल्चर है। बीजेपी ना तो दूसरों के धर्मों की इज्जत करती है और ना ही दूसरों की भाषा की इज्जत करती है। बीजेपी उस राह पर चल रही है जो देश को तोड़ने वाला है। वहीं, बंगाल कांड पर बयान देते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि यह बहुत निंदनीय और यह घोर अपराध है। लेकिन यह सिर्फ बंगाल में ही नहीं हुआ। बीजेपी राज में भी हो रहा है। अमेठी में तो घर में घुस कर मार दिया गया। बीजेपी उस बारे में क्यों चुप है?

#raashidalvi #congress #narendramodi #mohanbhagwat #siddaramaiah #karnataka #bengal #rgkarhospital #constitution #parliament #bjp #haryanaelection #ians #rahulgandhi #pmmodi

Videos similaires