UP के Rampur में एक दिन की डीएम बनाई गई 10वीं की टॉपर छात्रा

2024-10-06 15

रामपुर: यूपी के रामपुर में 10वीं क्लास की टॉपर छात्रा कामिनी को एक दिन का डीएम बनाया गया। मिशन शक्ति फेस 5 के तहत कामिनी को एक दिन का डीएम बनाया गया था। कामिनी रामपुर के कलावती स्कूल में 10वीं क्लास की टॉपर हैं। एक दिन का डीएम बनने के बाद कामिनी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए निर्देश भी दिए। कामिनी ने इस दौरान कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि एक दिन का डीएम मुझे बनाया गया लेकिन आगे पढ़ लिख कर मुझे इंजीनियर बनना है।

#rampur #kamini #districtmagistrate #missionshakti #upnews #rampurdm

Videos similaires