sawaimadhopur...जी का जंजाल बना रेलवे अण्डरपास में भरा पानी

2024-10-06 21


सवाईमाधोपुर.बारिश का दौर थमने के बाद भी जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर जीनापुर रेलवे अण्डरपास में पानी भरा है। अण्डरपास में कई दिनों से भरा पानी लोगों व राहगीरों के लिए जी का जंजाल बना है। लेकिन अब तक रेलवे की ओर से अण्डरपास के पानी की निकासी नहीं की गई है। इससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह अंडरपास आलनपुर,हाउसिंग बोर्ड,पुराना शहर, जिला अस्पताल को भी जोड़ता है। सैकड़ों की तादाद में यहां से लोग निकालते हैं। यह अंडरपास टोंक, कोटा, लालसोट, दौसा हाईवे रोड पर मिलता है। इससे लोगों को लंबा चक्कर काटकर जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires