खुशी होती है जब कोर्ट में फैसलों के मुख्य हिस्से मातृभाषा में सुनाए जाते है: Narendra Modi

2024-10-05 5

मुंबई, महाराष्ट्र: पीएम मोदी ने मुंबई में अभिजात मराठी भाषा कार्यक्रम में कहा, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब मराठी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई संभव है। इतना ही नहीं, मैंने सुप्रीम कोर्ट के जजों के सामने भी यह अनुरोध किया था। मैंने कहा था, जब कोई गरीब व्यक्ति आपके न्यायालय में आता है और आप उसे अंग्रेजी में फैसला सुनाते हैं, तो वह इसे कैसे समझेगा? आपने उन्हें क्या दिया है? मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज हमारे फैसलों का मुख्य हिस्सा मातृभाषा में सुनाया जाता है।

#MaharashtraHeritage #MarathiCulture #PMModi #SwadeshiMovement #NewEducationPolicy

Videos similaires