वाराणसी: स्मार्ट सिटी की दिशा में वाराणसी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें स्वच्छता का अहम योगदान है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद, नरेंद्र मोदी ने अस्सी घाट से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। उनका ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम स्वच्छता की मिसाल बन चुका है। धाम में सफाई के लिए तीन चरणों में एक विशेष टीम तैनात है, जो पेयजल, शौचालय और पूरे प्रांगण की सफाई का ध्यान रखती है। यह परियोजना प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ और ‘स्मार्ट सिटी’ विजन का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो काशी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रही है।
#BanarasSmartCity #SwachhBharat #KashiVishwanathDham #CleanIndia #SmartCityMission