एयर एडवेंचर शो की रिहर्सल रोमांचक, नजरें लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने पर

2024-10-05 89

चेन्नई. अपनी 92वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय वायु सेना 6 अक्टूबर को मरीना एयरफील्ड में एयर एडवेंचर शो का आयोजन कर रही है। इससे पूर्व वायुसेना ने मरीना तट पर अभ्यास किया जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। वायुसेना के अधिकारियों को उम्मीद है कि एयर शो के लिए दर्शकों की संख्या 15 लाख के पास हो जाएगी। मरीना समुद्र तट पर 21 साल बाद इस तरह का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अपनी सिक्का जमाते हुए लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश करेगी। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बीच फ्रंट पर तीन घंटे के शो में कुल 72 विमान आसमान में शानदार करतब दिखाते हुए अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। इसमें एलसीए, सुखोई और राफेल शामिल होंगे।

Videos similaires