पुंछ। जिले में 25 सितंबर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना 8 अक्तूबर को होने जा रही है। इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। विधानसभा चुनावों के रिटर्निंग अधिकारी और असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू, कादिर उल रहमान ने IANS से बातचीत में मतगणना की तैयारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। मतगणना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है प्रक्रिया भी निष्पक्ष और पारदर्शी रहेगी, और मतगणना के परिणाम समय पर घोषित किए जाएंगे।
#PoonchElections #ElectionCounting #AssemblyElections #DemocracyInAction #VoteCounting