Maharashtra के Chandrapur में आपस में टकराईं MPT मशीनें, चार रेलवे कर्मचारी घायल

2024-10-05 7

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के मूल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के रखरखाव में इस्तेमाल की जाने वाली दो एमपीटी मशीनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में चार रेलवे कर्मचारी घायल हुए हैं। घटना आज सुबह हुई। मूल रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एक एमपीटी मशीन खड़ी थी। पीछे से आ रही दूसरी मशीन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में एक मशीन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायल हुए चार कर्मचारियों को मूल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#Maharashtra #Chandrapur #MulRailwayStation #MPTMachines #RailAccident #MPTMachinesCollide

Videos similaires