दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास छोड़कर पंजाब के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के सरकारी आवास में रहेंगे। इसे लेकर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि एक शराब चोर से आप और क्या अपेक्षा कर सकते हैं। भारतीय राजनीति में निम्नतम स्तर पर कैसे जाया जा सकता है, इसकी मिसाल उन्होंने स्थापित की है। वह लोकपाल और स्वराज की बात करते थे और अब शराब के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में रहकर आए हैं। अभी बरी नहीं हुए हैं, उन्हें फिर से जेल जाना होगा।
#GauravVallabh #AamAadmiParty #ArvindKejriwal #AshokMittal #BJP #AAP