Mathura की जिला कारागार में 32 महिला, 3 मुस्लिम कैदियों ने रखा Navratri का व्रत

2024-10-04 16

मथुरा: नवरात्रि के मौके पर लोग मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं। मथुरा की जेल में भी वातावरण इन दिनों भक्तिमय दिखाई दे रहा है। मथुरा जिला कारागार में बंद कैदी देवी मां की उपासना में कर रहे हैं। रोज सभी भक्त सुबह उठकर स्नान के बाद मां की ज्योति जलाते हैं और पूजा पाठ करते हैं। मथुरा जेल के सुप्रिटेंडेंट अंशुमन गर्ग ने बताया कि जेल में इन दिनों 348 कैदी हैं। इन सभी को खाने के लिए आलू, फल, दूध जैसा व्रत का सामान दिया जा रहा है। इन कैदियों में 32 महिलाएं व्रत कर रही हैं साथ ही 3 मुस्लिम भी व्रत रख रहे हैं। मथुरा जेल में 10 महीनों से कैद मनीष भी 9 दुर्गा का व्रत विधि विधान से कर रहा है। मनीष का जन्म मुस्लिम परिवार में आगरा में हुआ था और उसका नाम गुल मोहम्मद था लेकिन धर्म परिवर्तन कर उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया और अपना नाम मनीष रख लिया। अब वह सनातन धर्म अपनाने के साथ मां की भक्ति में लगा हुआ है।

#navratri2024 #mathura #upnews #maadurga #mathurajail

Videos similaires