Saurabh Bhardwaj ने BJP पर प्रस्ताव से U-turn लेने का लगाया आरोप

2024-10-04 3

दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कल, 3 अक्टूबर को, दिल्ली विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। इसमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सहमति जताई थी कि 3 अक्टूबर को आप के सभी विधायक एलजी विनय सक्सेना से मिलेंगे। प्रस्ताव में इस बात पर जोर दिया गया था कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री एलजी के अनुरोध पर बस मार्शलों से संबंधित किसी भी फाइल, दस्तावेज़ या कागज़ पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। यह प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है और दिल्ली सरकार ने इस वादे को निभाया है। हालांकि, जब आप विधायक और मंत्री एलजी से मिलने गए, तो वहां मौजूद बस मार्शलों ने बताया कि बीजेपी विधायक, जिन्होंने आने का वादा किया था, पीछे हट गए और यू-टर्न ले लिया।"

#Delhi #DelhiGovt #AAP #AAPMLAs #SaurabhBharadwaj #AamAadmiParty #ArvindKejriwal #BJP #LGVinaySaxena #BusMarshals

Videos similaires