दिल्ली: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा, "देश की 500 से अधिक बड़ी कंपनियां युवाओं को इंटर्नशिप देंगी। इस पहल से उन लोगों को लाभ होगा जो मार्गदर्शन के बिना हैं, जिससे वे सीखकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे या अन्य कंपनियों में नौकरी पा सकेंगे। अगले चार वर्षों में एक करोड़ युवा इन फर्मों में इंटर्नशिप प्राप्त करेंगे। यह एक गेम-चेंजिंग योजना है जो बड़ी कंपनियों में काम करने के इच्छुक युवाओं के सपनों को पूरा करती है, साथ ही उन कंपनियों को भी लाभ पहुंचाती है।"
#BJP #GauravVallabh #PMInternshipScheme #Gamechangingplan #YouthScheme #PM