Can We Eat Curd In Fasting : नवरात्रि के पावन दिन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में मंदिरों से लेकर बाजार तक बहुत रौनक देखने को मिलती है। कुछ लोग नवरात्रि के दिनों में व्रत करते हैं। लगातार 8-9 दिनों के व्रत से शरीर पर बहुत असर पड़ता है। ऐसे में डाइट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि कुछ भी गलत खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है। व्रत के दौरान डाइट में दही शामिल करना भी बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप पूरे दिन में एक बार भी दही खाते हैं, तो इससे आपके लिए पूरे नवरात्रि के व्रत करने आसान होंगे।वीडियो में जानते है कि व्रत में दही खा सकते है क्या ?
#curdinfasting #curdduringfasting #vratmedahikhasaktehain #vratmedahikhanesekyahotahai #vratmedahikhanekefayde #vratmedahikhana #vratmedahikhanachahiyeyanahi #healthvideotoday #healthnewstoday #vratmedahikhana
~HT.97~