Tarun Chugh ने Rahul Gandhi और Congress पर तीखा वार किया

2024-10-04 1

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राहुल गांधी पर तीखा वार किया। तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इस देश के अंदर वादाखिलाफी सरकार चला रहे हैं। उनका यह हाल हर राज्य में हैं। कांग्रेस ने एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया। जनता के लिए नई घोषणा और योजनाएं लाने के बजाए राहुल गांधी ने पुरानी सुविधाएं भी वापस ले ली हैं। जनता अभी तक कांग्रेस के वादे पूरे होने की उम्मीद लेकर बैठी है।


#tarunchugh #pmmodi #rahulgandhi #congress #mallikarjunkharge #congressnews #bjp #narendramodi