Tarun Chugh ने PM Internship Scheme के बारे में दी खास जानकारी

2024-10-04 3

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पीएम मोदी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार प्रमुख श्रेणियों को सबसे ऊपर रखा है जो कि गरीब, युवा, महिला और किसान हैं। इन समूहों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता कल की घोषणा में स्पष्ट थी जो इसके सक्रिय समर्थन को दर्शाती है। किसानों के प्रति पीएम मोदी का समर्पण कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना जैसी पहलों में परिलक्षित है जो ऐतिहासिक और सराहनीय कदम हैं।

#tarunchugh #pmmodi #internship #farmers #indianfarmers #pmyojana #ians #bjp #narendramodi #yuva #gareeb #kisaan #mahila #womenempowerment