Ram Mandir के परकोटा में जल्द स्थापित होगा Shivling: Champat Rai

2024-10-04 8

उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 'परकोटा' में छह मंदिरों और सात अन्य मंदिरों के लिए लगातार काम चल रहा है। 6 मंदिरों में से एक मंदिर में शिवलिंग की स्थापना होगी। शिवलिंग को 'परकोटा' के उत्तर पूर्वी कोने में रखा जाएगा। कुल पांच शिवलिंग मंगवाए गए हैं जिनमें से तीन का चयन किया गया है। शास्त्रीय पद्धति के अनुसार, लंबाई, चौड़ाई और मोटाई के आयामों सहित गणना के आधार पर तीनों में से एक को स्थापित किया जाएगा।

#ramjanmbhoomi #shreeram #ayodhya #rammandir #champatrai #shivling #mahadev #ians #rammandirnews #parakota