शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन Kalka JI मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

2024-10-04 13

दिल्ली: देशभर में शारदीय नवरात्रि की धूम हैं और आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि के दूसरे दिन देवी का आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली के कालका जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मां के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने कहा, "इस बार मंदिर और प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। इससे मन को बहुत शांति मिलती है। पहले की तरह यहां कोई भीड़ नहीं है और आप शांति से दर्शन के लिए आ सकते हैं। जो लोग सच्चे मन से यहां आते हैं उनकी हमेशा मनोकामना पूरी होती है।"

#Kalkajitemple #Devotees #MahantSurendranathAvdhoot #Navratri2024Day2 #ShardiyaNavratri2024 #Navratri2024 #NavratriPuja #MaaBrahmacharini #maaBrahmacharinipuja #maaBrahmacharinimantra

Videos similaires